मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में शामली रोड स्थित जग्गाहेड़ी गांव में बना रहे टोल प्लाजा पर किसानों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। तितावी थाना पुलिस जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची और गुस्साए किसानों को समझने के प्रयास में जुट गई। किसानों ने कहा कि यह टोल प्लाजा आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कों का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक टाल शुरू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सड़कों को पूरा किए बिना टोल शुरू किया गया तो यह टोल शुरू होने से पहले ही बंद कर दिया जाएगा जिसका जिम्मेदार उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं सुबह की सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़के बना रही है वह सब प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए टैक्स के रूपों से बन रही है मगर प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा टैक्स के रूप में अवैध वसूली का नया धंधा शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी टोल रोड पूरा नहीं बन पाया है तो लोगों से टोल टैक्स क्यों वसूला जा रहा है।