शामली। कैराना कोतवाली प्रभारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कुछ लोगों को मैसेज किए गए। मामले का पता चलने पर कोतवाली प्रभारी ने फर्जी फेसबुक आईडी ब्लॉक करा दी। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि सोमवार शाम उनके कुछ मित्रों के पास उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी मैसेंजर से मैसेज भेजे गए। इनमें से एक मैसेज सहारनपुर में पुलिस की नौकरी करने वाले उनके मित्र को भेजा गया। मित्र को पता था कि मैं फेसबुक मैसेंजर से मैसेज नहीं भेजता। इस पर उसके मित्र ने उसे फोन करके मैसेज के बारे में बताया, जिससे पता चला कि किसी ने उसके नाम और फोटो की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। इसके तुरंत बाद फर्जी फेसबुक आईडी का लिंक ब्लॉक कराया गया। फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी का पता लगाया जा रहा है।