अतीक के करीबी अधिवक्ता खान सौलत हनीफ से पूछताछ में पुलिस को माफिया के परिवार से जुड़े कई राज पता चले हैं। असल में सौलत बीस सालों से अतीक परिवार का साथी रहा है। कम समय में ही पुलिस ने सौलत से कई राज उगलवा लिए हैं। इसी क्रम में अतीक के परिवार के बीच रार की कई कहानियां भी सौलत ने बताई हैं। इस बीच पुलिस शाइस्ता की हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी कर रही है।