माउंट आबू. गुजरात से दोस्तों के साथ पर्यटन स्थल माउंट आबू घूमने आए एक युवक के पेट में छुरा घोंपकर हत्या करने के मामले का माउंट आबू पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घूमने के बाद वापस लौटते समय पांचों युवकों में आपसी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक दोस्त ने भावेश की पीठ में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने बताया कि बिलेश्वरपुरा, गांधीनगर गुजरात निवासी भीखा भाई की शिकायत पर गांधीनगर गुजरात पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर माउंट आबू भेजी थी। जिसमें भीखा भाई ने बताया कि उसका पोता भावेश (23) उसके दोस्त हर्ष कुमार, अरविंद ठाकोर, हरेश भाई व श्रवण कुमार के साथ माउंट आबू घूमने आया था। यहां घूमने के बाद वापस लौटते समय पांचों दोस्तों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इस पर युवकों ने भावेश की पीठ पर चाकू से वार कर दिया। उसके शरीर से खून बहता देखकर सभी युवक घबरा गए और उसे आसपास के किसी अस्पताल में ले जाने के बजाय गुजरात के कलोल अस्पताल ले गए। इस बीच काफी अधिक खून बहने से उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में बाद थानाधिकारी माउंट आबू किशोर सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने चारों युवकों को दस्तयाब कर माउंट आबू ले आई। पूछताछ के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक पांच दोस्त गुजरात से माउंट आबू घूमने आए थे। यहां उन्होंने शराब पी ली। घूमने के बाद वापस लौटते समय शराब के नशे में उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे तैश में आकर हर्ष ने भावेश के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक घबरा गए और घायल भावेश को लेकर गुजरात के कलोल ले गए। इस बीच उसके शरीर से काफी रक्त बह गया। यदि घटना के बाद उसे तत्काल आसपास के किसी अस्पताल में ले जाते युवक की जान बच सकती थी।