आबकारी नीति मामले में अदालत ने दो आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ‘‘इस तथ्य की पुष्टि करने के लिए कोई स्वतंत्र सबूत नहीं है।” दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोर्ट ने भी कहा है कि रिश्वत या मनी लॉन्ड्रिंग का कोई ठोस सबूत नहीं है। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है और इसका मकसद सिर्फ आप को बदनाम करना है।