शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के 45वें दिन तक शहीद किसान शुभकरण सिंह समेत 12 किसानों की मौत हो चुकी है। मृतक किसान की पहचान शेर सिंह (70) पुत्र रूलदा सिंह पटियाला के साथ लगते थाना बख्शीवाला के गांव सिधूवाल के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से शंभू बॉर्डर पर सक्रिय था लेकिन 25 मार्च को अचानक उसका शुगर लेवल बढ़ गया और उसे बुखार हो गया, जिसके चलते उसे तुरंत सिविल अस्पताल राजपुरा ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने यहां से शेर सिंह को सरकारी राजिंदरा अस्पताल, पटियाला रैफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने कई घंटों तक उसका इलाज किया, लेकिन 26 मार्च को इलाज के दौरान इस बुजुर्ग किसान की मौत हो गई।