प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में यूपी सरकार के मंत्री व विधायक शामिल नहीं होंगे। शीर्ष नेतृत्व के फरमान के अनुसार, जनप्रतिनिधि भी आम जनता के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े रहेंगे और वहीं से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए पीएम के रूट पर भाजपा कार्यकर्ता नजर आएंगे। काशी की गरिमा के अनुरूप शंख ध्वनि, ढोल नगाड़े के बीच गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत किया जाएगा।

पार्टी की ओर से सिगरा स्थित तिलक प्रतिमा पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, साजन तिराहे पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मलदहिया स्थित पटेल प्रतिमा पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, तेलियाबाग तिराहे पर शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, पीएम मोदी के जनसभा स्थल सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वीआईपी गेट पर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, चौका घाट पर अजगरा विधायक टी राम, खजुरी चौराहे पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और पुलिस लाइन पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुब्रत पाठक ने बृहस्पतिवार की शाम सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जनसभा स्थल पर मीडिया, महिलाओं, अतिथियों, दिव्यांगजनो के लिए अलग अलग दीर्घाएं बनाई गई हैं।

प्रधानमंत्री के काशी आगमन से पहले भाजपा की क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाई ने तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया। कन्नौज के सांसद व काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक, निवर्तमान महापौर मृदुला जायसवाल ने प्राचीन श्री1008 श्री दैत्रा बीर बाबा मंदिर, कचहरी पर स्वच्छता अभियान चलाया। दक्षिणी विधानसभा के मध्यमेश्वर मंडल में पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक विधायक नीलकंठ तिवारी ने स्वच्छता का संदेश दिया। मध्यमेश्वर मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights