उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर के मोहल्ला मिश्राना में रहने वाले भरत सेठ का 20 वर्षीय बेटा अमोघ उर्फ देव सेठ सोमवार की शाम आर्य कन्या चौराहे के पास गुजर रहा था। इस दौरान बाइक से आए कुछ हमलावरों ने उसे दौड़ाया। उसने जान बचाने की काफी कोशिश की। इसके लिए वह आर्य कन्या चौराहे पर स्थित पुष्पा बुक डिपो में घुस गया। इससे बचने के लिए अमोघ उर्फ देव सेठ अपने बचाव में वहां से भागा और थोड़ी दूर पर किताबों की दुकान पर पहुंचा। उसने जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने दुकान में छिपे देव को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दुकान पर पहले से बैठे आदित्य कश्यप इस घटना का शिकार हो गए। आदित्य को हाथ में गोली लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। घायल आदित्य ने बताया कि बाइकों से 4-5 हमलावर आए। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उन पर गोलियां चला दी गईं। हमलावरों की एक गोली उसके हाथ में लगी, जबकि दूसरी गोली देव सेठ के सीने में जा लगी। इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। लोग घायल देव सेठ को लेकर जिला अस्पताल भागे। घायल आदित्य कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=https%3A%2F%2Fx.com%2Fdeeptishar24006&dnt=true&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZm9zbnJfc29mdF9pbnRlcnZlbnRpb25zX2VuYWJsZWQiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X21peGVkX21lZGlhXzE1ODk3Ijp7ImJ1Y2tldCI6InRyZWF0bWVudCIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmlyZHdhdGNoX3Bpdm90c19lbmFibGVkIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19kdXBsaWNhdGVfc2NyaWJlc190b19zZXR0aW5ncyI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdXNlX3Byb2ZpbGVfaW1hZ2Vfc2hhcGVfZW5hYmxlZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdmlkZW9faGxzX2R5bmFtaWNfbWFuaWZlc3RzXzE1MDgyIjp7ImJ1Y2tldCI6InRydWVfYml0cmF0ZSIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9mcm9udGVuZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9fQ%3D%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1899356093345927645&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fup-uk%2Flakhimpur-kheri-crime-news-miscreants-shot-dead-businessman-son%2F1102059%2F&sessionId=fd41d8fba12cb71293eb936ab3006c8c772a4cbb&siteScreenName=news24tvchannel&theme=light&widgetsVersion=2615f7e52b7e0%3A1702314776716&width=550px
मिश्राना चौकी इंचार्ज अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घायल आदित्य से घटना की जानकारी ली। घायल आदित्य का कहना है कि वह हमलावरों का नाम नहीं जानता। हमलावर संकटा देवी इलाके के रहने वाले हैं। पीड़ित का कहना है कि उसकी हमलावरों से कोई रंजिश नहीं है।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी करके घटना का खुलासा किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में आईजी प्रशांत कुमार गश्त कर रहे थे। आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही घटना में शामिल युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के अनुसार, दो लड़कों का किसी से आपसी विवाद पहले से चल रहा था। परिजनों ने इसके बारे में बताया है।