रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। सुबह 7 बजे दोनों सीटों पर वोटिंग शुरू हुई है। वोटिंग शुरू होने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने कई तरह के आरोप सत्तारूढ़ भाजपा और पुलिस प्रशासन पर लगाए हैं। सपा ने मुस्लिमों को वोट देने से रोकने और भाजपा मंत्री पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है।
सपा ने कहा है कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में सेक्टर 18 ग्राम सभा सोनगढ़ा बूथ नंबर 276, 279, 277,278 पर पीठासीन अधिकारी सपा के बूथ एजेंट नहीं बना रहे हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट का फोन बंद है।
सपा ने कहा है कि छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 222 गढ़वा ब्लाक हलिया में सत्ता के दबाव में समाजवादी पार्टी बूथ एजेंट को पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बना रहे हैं। यहां चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई करे।
सपा ने अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह पर भी आरोप लगाए हैं। सपा ने कहा है कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं। बूथ संख्या 195 ग्राम पंजरा में अपना दल के नेता रहिस कोल बूथ पर लोगों को अपना दल को वोट देने के लिए वोटरों को धमका रहा है, मतदाताओं से गाली गलौज कर रहा है।
समाजवादी पार्टी ने कहा है किस्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही है।