वैष्णो देवी दर्शन के लिए बुलंदशहर से जा रहे एक परिवार की ट्रैवलर को ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में छह माह की बच्ची और दंपती समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 24 घायल हो गए। भीषण हादसे में ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और सीटें तक अलग हो गई।
हादसा अंबाला- दिल्ली हाईवे पर 23 मई की रात करीब दो बजे हुआ। ट्रैवलर में चालक समेत 31 लोग सवार थे। सभी बुलंदशहर के राजेंद्र के नए घर के उपलक्ष्य में माथा टेकने वैष्णो देवी जा रहे थे। हादसे में राजेंद्र के भाई मनोज, बेटी राधिका की छह माह की दीप्ति समेत छह रिश्तेदारों की मौत हो गई। फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया हुए लिखा, “हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”