पश्चिमी यूपी के चार जिलों में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। विधानसभा चुनाव करा चुके या फिर तीन साल पूरा कर चुके रेंज के 97 इंस्पेक्टरों का गैर जनपद ट्रांसफर किया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने ये ट्रांसफर किए हैं। इनमें बरेली के कोतवाली, बारादरी, इज्जतनगर, बिथरी और प्रेमनगर समेत कई थानों के इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
इस फेरबदल में बरेली से 30, बदायूं से 22, शाहजहांपुर से 27 और पीलीभीत से 16 इंस्पेक्टरों को गैर जनपद भेजा गया है। इनमें बरेली से बारादरी इंस्पेक्टर हिमांशु निगम को शाहजहांपुर, इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह को बदायूं, इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह को बदायूं, इंस्पेक्टर शाही विजय कुमार को बरेली से बदायूं, इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर को शाहजहांपुर, इंस्पेक्टर महिला थाना कुमारी छवि को शाहजहांपुर, राजेश कुमार को शाहजहांपुर, राजकुमार सिंह को पीलीभीत, राकेश कुमार सिंह को पीलीभीत, इंस्पेक्टर किला राजीव कुमार सिंह को बदायूं, संजय कुमार को शाहजहांपुर, अशोक कुमार शर्मा को शाहजहांपुर, रजनीश कुमार को शाहजहांपुर, नीरज कुमार को बदायूं, सुनील अहलावत को बदायूं, अजयपाल सिंह को पीलीभीत, इंस्पेक्टर राहुल सिंह को बदायूं, अनिल कुमार को बदायूं, अरविंद कुमार को पीलीभीत, क्रांतिवीर सिंह को पीलीभीत, हरवीर सिंह को बदायूं, राजीव कुमार को शाहजहांपुर, इंस्पेक्टर बिथरी अश्वनी कुमार को शाहजहांपुर, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ललित मोहन को शाहजहांपुर, हरिसिंह पाल को पीलीभीत, गुड्डू सिंह को बदायूं, संजय कुमार को बदायूं, सत्य सिंह को शाहजहांपुर, सिमरजीत कौर को बदायूं, मनीष कुमार शर्मा को शाहजहांपुर भेजा गया है।
बदायूं से सुरेंद्र कुमार सागर को बरेली, अरुण कुमार, ऋषि पाल सिंह, राजेश कुमार, सीमा, श्यामवीर सिंह यादव, दिगंबर सिंह, धनंजय कुमार पांडेय, राजबली, सुरेश चंद्र गौतम को बरेली भेजा गया है। इनके अलावा शाहजहांपुर से अमित कुमार पांडेय, जग नारायण पाण्डेय, कुंवर बहादुर सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार, रीतेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सोलंकी, विकास कुमार, मनीष पांडेय, जयशंकर सिंह और पीलीभीत से आशुतोष रघुवंशी, रामसेवक, मदन मोहन, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र पाल सिंह, उत्तम कुमार व धर्मेश कुमार को बरेली भेजा गया है।