मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार को अचानक ही स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में दो पक्ष आपस में आ भिड़े। जिसके चलते क्षेत्र में देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल बन गया।
इस पूरे घटनाक्रम में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार गुरुवार को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके चलते यहां इस दोनों पक्षों के बीच लाठियां चल गईं। और उसके बाद पथराव भी हो गया, इसके चलते इस टकराव में कई लोग घायल हो गए। वहीं इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पैसे की लेनदेन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इसी कारण दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से दो से तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अभी अस्पताल मुरैना में चल रहा है।
जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसारजानकारी के अनुसार इस घटना में बड़ोखर गांव निवासी मुन्नीदेवी यादव राजकुमारी यादव मोनू यादव गिर्राज घायल हो गए।
वहीं इस पूरे मामले में फरियादी का कहना है कि गांव के ही पार्षद गुड्डू कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा,दीवान कुशवाह रवि कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, दीपक कुशवाहा और कुछ अन्य अज्ञात लोग पैसे के लेनदेन को लेकर एक राय होकर घर पर लाठी लेकर आ गए और पथराव करने लगे। वहीं बाद में इसकी शिकायत लेकर दोनों पक्ष स्टेशन थाने पहुंचे। शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। वीडियो में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर नंदीपुरा चैराहे पर 4 लोग एक युवक को पीटते नजर आ रहे थे। उस समय पुलिस का कहना था कि पैसे के लेन-देन को लेकर इन लोगों में विवाद चल रहा था।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने देखा कि मारपीट करने वाले युवक को कहीं और ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने युवक को आरोपियों से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। वहीं पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर युवक से मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।