नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक पायलट द्वारा कॉकपिट में गर्लफ्रेंड को घुमाने पर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, घटना 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया फ्लाइट की है।
एयर इंडिया के पायलट ने कॉकपिट में अपनी महिला दोस्त को सैर कराई इतना ही नहीं पायलट पर आरोप है कि उसने अपनी फ्रेंड के स्वागत के लिए केबिन क्रू को खास निर्देश दिए थे. इसके अलावा अपनी मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाने का आरोप है। घटना को लेकर एयरलाइन के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि एयर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
बता दें कि नागरिक उड्डयन (DGCA) सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है जिसके तहत पायलट पर मामला किया गया है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, डीजीसीए मामले की जांच कर रहा है। जांच दल प्रासंगिक तथ्यों की जांच करेगा। अधिकारी ने कहा कि यह घटना 27 फरवरी को हुई जब एयर इंडिया के एक पायलट ने दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और कथित तौर पर कॉकपिट में एक महिला दोस्त का मनोरंजन किया। अधिकारी ने कहा, “यह अधिनियम विमानन नियामक डीजीसीए सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करता है।”
बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल को दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के शीशे में दरार आने की आशंका के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्राथमिकता से उतरने के लिए कहा गया था। हालांकि, विमान सामान्य रूप से उतरा।