उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अयोध्या के विकास को लेकर सरकार के काम की तारीफ की और कहा कि अयोध्या में जन भावनाओं के अनुरूप राम मंदिर बन रहा है. इस दौरान सुरेश खन्ना ने अतीक अहमद को लेकर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया तो वहीं राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कांग्रेस के विरोध को भी गलत बताया.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अतीक अहमद को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग असामाजिक तत्वों के साथ खड़ा होता है, उसे ना जनता पसंद करती है और ना ही कानून पसंद करता है. कानून अपना काम करेगा. वहीं वित्त मंत्री ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर कांग्रेस के आंदोलन को बताया गलत बताया और कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए, कोर्ट के फैसले पर उंगली उठाने का कोई मतलब नहीं है. कानून अपना काम करेगा, चाहे किसी को पसंद हो या नहीं.
वित्त मंत्री ने अयोध्या के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि अयोध्या में जन भावनाओं के अनुरूप भव्य राम मंदिर बन रहा है. वित्त मंत्री ने बजट पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने 6 लाख करोड़ रुपये का बजट था. जिसमें 5.07 लाख करोड़ रुपये रिलीज कर दिए गए हैं. ये लगभग 82.4 प्रतिशत फंड रिलीज किया गया है. यह अपने आप में एक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि नोएडा की तर्ज पर झांसी बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है.
सुरेश खन्ना ने कहा कि झांसी-बुंदेलखंड में नोएडा की तरह डेवलपमेंट किया जाएगा, वहा पर कनेक्टिविटी अच्छी है. रोड कनेक्टिविटी, ट्रेन कनेक्टिविटी अच्छी है. झांसी में एयरपोर्ट भी है. बुंदेलखंड में अच्छी मैन पावर है. औसतन सस्ती मैन पावर है, जमीन भी औसतन सस्ती है, अथॉरिटी के लिए 8000 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए गए हैं. 1000 करोड़ रुपए टाउनशिप के लिए भी रिलीज किए गए है. यह अपने आप में योगी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है.