ग्रेटर नोएडा में स्थित कासना थाने की पुलिस ने वाहन चोरों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। चे चोर पलक झपकते ही किसी का भी वाहन चुरा लेते हैं। चोरों में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल है।
कासना थाने के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने चेतना मंच को बताया कि विगत 25 जून को ग्राम डाढा निवासी अभिषेक ने अपनी बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि सिरसा गोल चक्कर पर कुछ बदमाश वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर विक्की पुत्र विजेंदर, मिंटू उर्फ विपिन पुत्र वीर सिंह, विकास पुत्र सतपाल व गौरव पुत्र मैनी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से गत दिनों चोरी हुई बाइक व घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार व चाकू को बरामद हुए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मिंटू का लंबा अपराधिक इतिहास है। उस पर दर्जनों मुकदमे कायम है और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। मिंटू पर लूट, चोरी, जानलेवा हमला, यूपी गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं।