उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में कोटेश्वर के पास चोपड़ा मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक परिवार की दो महिलाओं की मृत्यु हो गयी।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) कार्यालय से मिली जाानकारी के अनुसार, चोपड़ा से डूंगरी जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
दुर्घटना के समय वाहन में एक परिवार के छह लोग सवार थे। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य लोगों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार रूद्रप्रयाग जिले के डूंगरी गांव का रहने वाला था। मृतक महिलाओं की पहचान कल्पेश्वरी देवी (68) तथा उनकी पोती आरती (24) के रूप में हुई है जबकि उनके पति बुद्धि लाल (70), उनके पुत्र जीतपाल (50), पुत्रवधु देवेश्वरी देवी (45) तथा उनकी एक अन्य पोती पूजा (27) घायलों में शामिल हैं।