महादेव की नगरी काशी इस समय बोल-बम के नारों से गुंजायमान है। वहीं हर वर्ग और तबके के लोग काशी में आ रहे कांवड़ियों का खास ख्याल और अभिनन्दन कर रहा है। इसी क्रम में चौक पर मुस्लिम बंधुओं ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस स्वागत से कांवड़िये भी गदगद दिखे। सावन के प्रथम सोमवार को मुस्लिम बाहुल क्षेत्र दालमंडी के मुस्लिम भाइयों ने कांवड़ियों का सम्मान किया।
दालमंडी के व्यापारी शेख आसिफ ने कहा कि बनारस गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है। काशी की परंपरा है कि यहां आने वाले लोगों का भव्य स्वागत किया जाता है। ऐसे में हमें बाबा विश्वनाथ के धाम आने वाले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है, ताकि वो अपने घर जाएं तो यह बताएं की काशी वासियों ने उनका कैसा स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि हाल ही प्रधानमंत्री ने काशी में कहा था कि जी-20 सम्मलेन में आये लोगों का काशी ने भव्य स्वागत किया जिसकी चर्चा विदेशों में है तो कांवड़ियों का भी हम भव्य स्वागत कर रहे हैं।
व्यापार मंडल की सदस्य सोनी खान ने बताया कि हमारे हिन्दुस्तान में पिछले कई वर्षों में काफी मतभेद शुरू हो गया है जो मन भेद की तरफ बढ़ गया है। ऐसे में आज हमने उस मन भेद को मिटाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है। कांवड़ियों को बिस्कुट पानी के वितरण के साथ ही साथ उनपर पुष्पवर्षा की है।