मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। यहां जगतपुर इंटर केलेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे और इंट्रीगेटेटड पैक हॉउस से शारजाह के लिए काशी का प्रसिद्ध लंगड़ा आम रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री अपनी जनसभा में लोगों को प्रधानमंत्री के 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। रविवार रात देर रात तक जनसभा स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं की माने तो मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी जी जान से लगे हैं। इस जनसभा में 10 हजार लोगों को आने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह या बतात है कि यह आंकड़ा 2 हजार के पार जाएगा।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभा स्थल पर ही दो हेलीपैड तैयार किए गए हैं। रविवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और डीएम एस राजलिंगम ने संबंधितों के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।