प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉ. तिवारी वाराणसी के पंचगंगा घाट स्थित ऐतिहासिक धरहरा मस्जिद में झाड़ू लगाते और सफाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जो “मोदी-योगी जिंदाबाद” के नारे लगाते दिखे.

डॉ. नीलकंठ तिवारी वर्तमान में वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व में संस्कृति और खेल मंत्री भी रह चुके हैं. उनका यह सफाई अभियान का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मस्जिद परिसर में झाड़ू लगाते हुए उनका यह दृश्य एक ओर स्वच्छता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है तो दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

क्या बोले बीजेपी विधायक
धरहरा मस्जिद वाराणसी की ऐतिहासिक मस्जिदों में से एक मानी जाती है. पंचगंगा घाट पर स्थित यह मस्जिद सैकड़ों वर्षों पुरानी है और धार्मिक लिहाज से खास महत्व रखती है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने और दर्शन के लिए आते हैं. बताया जा रहा है कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर की गई. 

विधायक तिवारी ने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परिसर की सफाई की और आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वच्छता किसी एक धर्म या समाज की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह सबकी साझी जिम्मेदारी है. विधायक तिवारी ने कहा कि वाराणसी को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है.

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि चाहे मंदिर हो या मस्जिद, सभी धार्मिक स्थलों की सफाई जरूरी है क्योंकि यही हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बताया तो कुछ ने इसे एक सकारात्मक संदेश कहा. वहीं, कई यूजर्स ने विधायक के इस कदम को राजनीतिक नजरिए से भी देखा.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने धार्मिक स्थल की सफाई की हो. इससे पहले भी कई बार मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों में सफाई अभियान चलते रहे हैं, लेकिन मस्जिद में झाड़ू लगाते बीजेपी विधायक का यह दृश्य निश्चित ही चर्चा और सराहना का कारण बना हुआ है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights