तेलंगाना के मंत्री व दिग्गज बीआरएस नेता केटीआर ने कांग्रेस की ओर से वायरल ऑडियो को लेकर लगे आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है, अगले कुछ दिनों में घोटालेबाजों की ओर से कई झूठे या फिर नकली वीडियो सामने आएंगे।
इस हफ्ते बुधवार (22 नवंबर) को तेलंगाना कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें परेशान केटीआर ने कथित तौर पर बीआरएस कैडर से बात करते हुए सुना गया। ऑडियो कॉल के दौरान केटीआर सिरसिला विधानसभा क्षेत्र में बीआरएस कैडर से घर-घर जाकर प्रचार करने और लोगों को समझाने का आग्रह कर रहे थे। ऑडियो में केके महेंद्र रेड्डी पर गुस्सा व्यक्त करते हुए सुना गया।
वहीं केटीआर ने वायरल ऑडियो को झूठा बताया। उन्होंने एक्स पर कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा, “अगले कुछ दिनों में घोटालेबाजों की ओर से कई झूठे/गहरे नकली वीडियो और निरर्थक प्रचार के अन्य रूप सामने आएंगे। आइए सुनिश्चित करें कि कोई भी भोला मतदाता उनके जाल में न फंसे.. जय तेलंगाना!”
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने आगे कहा है कि ऑडियो क्लिप उन्हें बदनाम करने और तेलंगाना चुनाव से पहले बीआरएस कैडर का ध्यान भटकाने के लिए जारी की गई थी।