लोकसभा चुनाव की तैयारियां में बीजेपी जुट गई है। बीजेपी ने इस बार यूपी में 80 के 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में बीजेपी मिशन डिमॉलिशन अभियान चला रही है। बीजेपी दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करा रही है। बीजेपी की रणनीति है कि दूसरे दलों के बड़े नेता को पार्टी में शामिल कर लिया जाए। इसे देखते हुए बीजेपी ने ब्लॉक से लेकर नगर पालिका तक अपनी जमीन मजबूत में जुट गई है।

बुधवार को बीजेपी ने दूसरे दलों के 417 चुने हुए जनप्रतिनिधियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इन जनप्रतिनिधियों के साथ 10 हजार से अधिक समर्थक भी भाजपा से जुड़े। 20 नगर पालिका अध्यक्ष, 24 ब्लाक प्रमुख, 33 नगर पंचायत अध्यक्ष, 185 जिला पंचायत सदस्य और नगर निगमों के 155 पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा है। इस सभी सदस्यों को भाजपा राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले जनप्रतिनिधियों में सपा, बसपा, कांग्रेस, आप और अन्य दलों के नेता शामिल हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके उन्होंने कहा कि 100 फीसदी में 60 फीसदी वोट हमारा है, बाकी 40 फीसदी वोट में बंटवारा है और बटवारे में भी हमारा है। हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है और भाजपा जिताना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण तथा किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ काम कर रही है। हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है और विपक्षी दलों की जमानत जब्त करना है।
मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में निभाएं अहम भूमिका: भूपेंद्र
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पार्टी के बढ़ते जनाधार और लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का भाजपा में स्वागत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में सभी नेता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भाजपा की योजनाओं व उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights