सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया 01 मोबाईल व घटना मंे प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है।
गौरतलब रहे कि 18 मार्च को नीटू सैनी पुत्र वेदप्रकाश सैनी निवासी ग्राम हसनपुर थाना नकुड जनपद सहारनपुर द्वारा मोटर साईकिल सवार 03 अज्ञात लड़को पर उसके पुत्र वंश सैनी से उसका मोबाईल फोन ओपे कम्पनी के 10 लूट लेने के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट के 03 वांछित अभियुक्त अक्षय राठी पुत्र सोम कुमार निवासी ग्राम तिरपडी थाना नकुड़, अमन पुत्र राजबीर निवासी ग्राम छापुर थाना नकुड़ व गोविन्द शर्मा पुत्र सन्दीप शर्मा निवासी मौहल्ला मुन्शीपुरा कस्बा व थाना नकुड़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया 01 ओपो कम्पनी का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो होन्डा बरामद की गई। लुटेरो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, देवेश कुमार, मान सिंह, निर्दोष त्यागी, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार व सन्नी राणा शामिल रहे।