लिव इन रिलेशन में रहने वाले एक प्रेमी ने स्टाफ नर्स पर कार में जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने उसके गले में रस्सी डालकर खींचा, फिर सिर पर शराब की बोतलों से वार किया और चाकू से हमला किया। सिर को पत्थर से कुचलने की कोशिश में कार रोकी, लेकिन मौका पाकर नर्स दरवाजा खोलकर भाग निकली। गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नर्स की बहन की शिकायत पर भोजीपुरा थाने में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी बदायूं के हैं।

नर्स की बहन ने बताया कि बदायूं के कादरचौक के भोजपुर गांव निवासी अभय प्रताप, पहले से शादीशुदा है। उसकी बहन को छह साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाये हुये था। बहन ने शादी की बात कि तो वह टालमटोल करने लगा। नर्स के परिवार को धमकी दी। उसने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। नर्स की बहन ने बताया कि उनकी बहन इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहती है, और वहीं से मेडिकल कॉलेज में काम पर जाती है।
घटना रविवार देर रात की है। मामले की जानकारी मिलते ही भोजीपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं। हालांकि घटना के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई में 24 घंटे की देरी की। जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, तब जाकर भोजीपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इससे पहले पुलिस इसे सीबीगंज थाने का मामला मानकर टालती रही।
रविवार को दोपहर दो बजे ड्यूटी पर निकली नर्स रात नौ बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रही थी। तभी आरोपी अभय प्रताप वहां आ पहुंचा और उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया। आरोप है कि टोल प्लाजा पार करने के बाद उसने कार साइड में रोककर अपने साथी मोनू को भी बैठा लिया। इसके बाद दोनों ने नर्स पर हमला शुरू कर दिया। मोनू ने पीछे से रस्सी डालकर गला खींचा और सिर पर शराब की बोतलें फोड़ दीं। नर्स की बहन का आरोप है कि आरोपियों ने उसके शरीर पर चाकू से भी वार किये। उन्हें लगा कि वह मर चुकी है। कार रोककर सिर पत्थर से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन नर्स दरवाजा खोलकर भाग निकली। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
नर्स की बहन ने बताया कि उसके पर्स में मोबाइल, एटीएम और कुछ नकदी थी, जो गाड़ी में ही रह गया। पुलिस ने मामले में एससी/एसटी एक्ट के साथ हत्या के प्रयास और दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights