समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने इसकी फोटो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर की। फोटो शेयर करते ही लोगों ने सपा प्रमुख को घेरना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा सत्ता जाने के बाद लालू यादव की हालत बहुत दयनीय हो गई है।
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि “मुलाकात में मोदी जी को कैसे हराएं यही बात हुई होगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी आप सदैव स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हो ऐसी हम सब की ईश्वर से कामना है। वहीं एक यूजर ने लगता है ‘चाराचोर’ से लूटने का आइडिया लेने गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि लालू जी अभी भी तख्त पर सोते है और भैसों का चारा ही खाते है, ऐसे ज़मीन से जुड़े पर-मदरणीय नेता को मोदी जी जेल भेज दिया था।