इजराइल और फिलिस्तीन संघर्ष पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के कथित बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए अपनी बेटी सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे।’

सीएम सरमा से जब मौजूदा इजराइल और हमास में जारी संघर्ष पर शरद पवार की राय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शरद पवार सुप्रिया मैडम को हमास के लिए लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे।”

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की ये टिप्पणी शरद पवार के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें शदर पवार ने कहा था कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भी “फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़े थे”। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल को समर्थन को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए शदर पवार ने कहा था कि उन्होंने वास्तविक मुद्दे को अनदेखा किया है।

शरद पवार ने कहा था, “पूरी जमीन फिलिस्तीन की है और इजराइल ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह जगह, जमीन और घर, सब कुछ फिलिस्तीन का था और बाद में इजराइल ने उस पर कब्जा कर लिया। इजराइल एक बाहरी व्यक्ति है और जमीन मूल रूप से फिलिस्तीन की है।”

#WATCH | Delhi: On NCP chief Sharad Pawar’s reported statement regarding India’s stance on the Israel-Palestine conflict, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, “I think Sharad Pawar will send Supriya (Sule) to Gaza to fight for the Hamas.” pic.twitter.com/JrTWwIOM9T

— ANI (@ANI) October 18, 2023

उन्होंने यह भी कहा था कि एनसीपी उन लोगों के साथ खड़ी है जो “मूल रूप से” इजराइल के हैं। पवार की टिप्पणी की भाजपा ने आलोचना की है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि शरद पवार का बयान बहुत परेशान करने वाला है, जब शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता इजराइल में आतंकवादी हमले पर भारत के रुख पर बेतुका बयान देते हैं।

पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ”पवार जी उसी सरकार का हिस्सा थे, जिसने बाटला हाउस मुठभेड़ पर आंसू बहाए थे और भारतीय धरती पर आतंकी हमले होने पर सोए थे।”

शरद पवार का बयान पीएम मोदी द्वारा इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त करने और हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों की निंदा करने के कुछ दिनों बाद आया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights