पूर्व सीएम मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव बीते कुछ समय से भाजपा में बहुत एक्टिव नहीं दिख रही थीं। हालांकि अब वो फिर से सक्रिय हुई हैं। उनको लखनऊ से मेयर कैंडिडेट का दावेदार माना जा रहा था। हालांकि बीजेपी ने सुषमा खर्कवाल को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद वो चुप थीं लेकिन अब उन्होंने इस पर बयान दिया है।
अपर्णा यादव ने निकाय चुनाव पर हो रहे एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में मेयर का टिकट ना मिलने पर कहा कि लोग पद के लिए पार्टी ज्वॉइन करते हैं लेकिन मैं किसी लालच के लिए नहीं आई थी। मैंने देशहित को देखते हुए पार्टी ज्वाइन की थी।
अपर्णा ने हालांकि भाजपा आलाकमान को एक मैसेज भी दे दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने भाजपा उस समय ज्वॉइन की थी, जब 6 मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे थे। इसके बाद से मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं, जो मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। बीजेपी की लीडरशिप मेरे बारे में सोचेगी, इसका भी मुझे विश्वास है।
निकाय चुनाव से अभी तक दूर दिख रहीं अपर्णा अब प्रचार में भी उतर गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ महापौर की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनसभा की है।
निकाय चुनाव से अभी तक दूर दिख रहीं अपर्णा अब प्रचार में भी उतर गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ महापौर की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनसभा की है।
अपर्णा के बीजेपी में फिर से एक्टिव होने के बाद कई कयास सियासी गलियारों में लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी ने अपर्णा को कोई भरोसा दिया है और जल्दी ही उनको पार्टी कहीं एडजेस्ट कर सकती है।