लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सुर्खियों में है। शनिवार को यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से जुड़े प्रोफेसर एन. जॉन कॉम का ट्वीट सामने आया। उन्होंने लिखा- भारत योगी आदित्यनाथ को फ्रांस दंगे को काबू करने के लिए भेज दे। अगले 24 घंटे में दंगा कंट्रोल हो जाएगा।

हालांकि, फैक्ट चेकर्स इस अकाउंट को फेक भी बता रहे हैं। दावा कर रहे हैं कि यह ट्विटर हैंडल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स चलता है। वह पहले धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं, ट्वीट के सामने आने के कुछ घंटे बाद ही सीएम योगी के ऑफिस ने रीट्वीट कर जवाब दिया है।

इसमें लिखा कि जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है। अराजकता फैलती है और कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है। यूपी के सीएम द्वारा स्थापित कानून-व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है।

ओवैसी बोले- योगी माडल का सच तो हमने लखीमपुर खीरी-हाथरस में देखा था
इसे लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ़ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं? झूठे एनकाउंटर, गैर-कानूनी बुलडोजर कार्रवाई और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है। ये जम्हूरियत का विनाश है। “योगी माडल” का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था।

ओवैसी का ट्वीट।
ओवैसी का ट्वीट।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना है। कहा, ”यह फर्जी आईडी बीजेपी IT सेल ने ही बनाई है। जिसे नरेंद्र यादव नामक शख्स चलाता है। इसके जरिए यूपी की कानून-व्यवस्था की तारीफ करता है। मीडिया भी इस फर्जी खबर को सही मान रही है। यही योगी माडल की हकीकत है। हाथरस,उन्नाव और लखीमपुर खीरी आज भी न्याय का इंतजार है।”

आम आदमी पार्टी का ट्वीट।

दरअसल, फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में 27 जून को 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर न रुकने के बाद पुलिस ने गोली मार दी थी। इसके बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है।

‘फ्रांस 24’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों में प्रदर्शनकारियों ने 492 इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। 2 हजार गाड़ियां जला दी गईं। 3,880 अन्य जगहों पर आगजनी हुई। फ्रांस की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने 40 हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया है। अब तक 875 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से ज्यादातर प्रदर्शनकारी टीनएजर्स हैं जिनकी उम्र 14 से 18 साल है।

15 सितंबर 2021 को कोरोना कॉल के समय ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने सीएम योगी की कार्यशैली की तारीफ की थी। उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। ऑस्ट्रेलियाई सांसद एवं मंत्री जेसन वुड ने राज्य में कोविड-19 के प्रकोप को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार की प्रशंसा की।

उन्‍होंने ट्वीट करके लिखा कि हम उत्‍तर प्रदेश के साथ काम करने के लिए उत्‍सुक हैं। संस्‍कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग उत्‍तर प्रदेश सरकार के साथ काम करेंगे। कोविड 19 प्रबंधन के लिए योगी के यूपी मॉडल से प्रेरित होकर उन्‍होंने आगे लिखा कि सीएम योगी को धन्‍यवाद। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपना संदेश दिया। इस कठिन समय में यूपी सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की सराहना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights