शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बुधवार रात दंपती अपनी बच्ची के साथ सो रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनकी बच्ची को उठाकर भागने लगा। दंपती ने शोर मचाया तो लोगों ने युवक का पीछा किया। लोगों को पीछा करता देख युवक ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी। जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
हरदोई के पिहानी के अशोक और उसकी पत्नी वैशाली रेलवे स्टेशन पर रहते हैं। बुधवार रात रेलवे परिसर के बाहर वह लेटते थे। इसी दौरान एक युवक उनकी आठ माह की बेटी प्रीति को उठाकर भागने लगा।
आहट होने पर वैशाली जाग गई। उसने शोर मचाते हुए उसे दौड़ा लिया। लोगों को पीछे आता देखकर युवक ने बच्ची को पटक दिया। सिर के बल गिरने से वह घायल हो गई। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से मृत्यु घोषित कर दिया गया है।
आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उसे मानसिक बीमार बता रही है। इधर, बच्ची की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए थे।