मध्य प्रदेश के रीवा में क्योटी झरने के पास पिकनिक मनाने यूपी के प्रयागराज से आए चार युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बारिश के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई से नीचे पलट गई।जिससे चार लोगो की मौत हो गई है।
बता दे की बुधवार को रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में लालगांव चौकी के क्योटी जल प्रताप के पास दर्दनाक हादसा हो गया।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से क्योटी जलप्रताप पिकनिक मनाने शैलानियो की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
रीवा जिले में बुधवार को हुई बारिश के दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है। कि प्रयागराज से दो वाहनों में सवार होकर 11 लोग पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। जिसमे क्रेटा वाहन में 6 लोग सवार थे क्योटी प्रताप के नजदीक अचानक वहां अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया एवम 2 लोगो का इलाज चल रहा है।
जानकारी के लिए बता दे की सड़क हादसे में मनीष जयसवाल, पंकज जयसवाल,सत्यजीत चटर्जी, और शिवम केसरवानी प्रयागराज की मौत हो गई है। हालांकि इन सभी के शवों का रीवा मध्य प्रदेश में पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।