मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार देर रात्रि भीषण आग लग गई। बताया जाता है, कि यूनिट चालू करते समय यह हादसा हुआ। इसमें दो अधिकारी समेत 8 लोग झुलस घायल हो गए हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

रिफाइनरी के वैक्यूम यूनिट में गैस रिसाव के कारण धमाके के बाद आग लग गई। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी है। आग की लपटे इतनी तेज थी कि रिफाइनरी के बाहर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित रिफाइनरी के बाहर कई किमी तक वह दिखाई दे रही थीं। आग की चपेट में आकर वहां मौजूद प्लांट के प्रोडक्शन मैनेजर राजीव अग्रवाल के साथ ही प्रोडक्शन मैनेजर समीर श्रीवास्तव, कर्मचारी इरफान, हरिशंकर, मूलचंद, सत्यभान, संतोष, अजय शर्मा सहित आठ लोगों के झुलसने की सूचना मिल रही है। जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक होने पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मथुरा स्थित इंडियन मिल रिफाइनरी में वैक्यूम यूनिट में क्रूड मिल को फिल्टर किया जाता है इस प्लांट का मरम्मत कार्य चल रहा था। जिसकी वजह से एक महीने से अधिक समय तक प्लांट बंद था। मंगलवार को इस ट्रायल किया गया था। इसी दौरान अचानक धमाका के बाद आग लग गई। प्रोडक्शन मैनेजर समेत 8 लोगों की झुलसने की खबर मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मथुरा रिफाइनरी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी प्रबंधन ने घटना के कारणों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights