प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम जनमन योजना की पहली किस्त जारी कर दी। इस मौके पर पीएम ने योजना के लाभार्थियों से बात की।

वहीं, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा को मणिपुर से शुरू करेंगे। बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान कर दिया कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इस दौरान मायावती ने राम मंदिर समारोह को लेकर भी बयान दिया। वहीं, कांग्रेस शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा को घेरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम जनमन योजना की पहली किस्त जारी कर दी। इस योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ मिला है। इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभार्थियों से बात की। पीएम ने कहा कि आज देश में वो सरकार है, जो दूर-सुदूर जंगलों में रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों के बारे में सोचती है। आज देश में वो सरकार है, जो देश में गरीबों की मुश्किलों को कम करने के लिए काम कर रही है। दूर-सुदूर जंगलों, ऊंचे पहाड़ों और मुश्किल परिस्थितियों में रहने वाली जनजातीय समूहों तक विकास के अवसर को पहुंचाने के लिए इस महा-अभियान को शुरू किया गया।

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर राहुल गांधी ने बयान दिया है। राहुल ने कहा कि पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा निकाली थी। इसका उद्देश्य भारत के लोगों को जोड़ना था। यह बहुत सफल यात्रा थी। राहुल ने बताया कि हमने तय किया कि सबसे सशक्त काम मणिपुर से यात्रा शुरू करना होगा, ताकि भारत के लोगों को यह एहसास हो सके कि मणिपुर के लोगों पर क्या गुजर रही है। हम आपके साथ खड़े हैं। हम मणिपुर में शांति वापस लाना चाहते हैं।

बसपा प्रमुख मायावती ने आज अपने जन्मदिन पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कामकाज में व्यस्त होने की वजह से कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला लिया। हम अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे कार्यक्रम का स्वागत करते हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने कहा कि हम कई सीटों पर भाजपा के खिलाफ एकजुट हो सकते हैं तो हम भाजपा को बहुमत के आंकड़े से नीचे भी ला सकते हैं। 2019 के चुनाव में ऐसे कई राज्य थे जहां हमारा अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। लेकिन, इस बार निश्चित रूप से उन सभी राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम 2019 की तुलता में इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights