कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी हैरान रह जाएगी। राहुल ने मीडिया कॉन्क्लेव कार्यक्रम में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव परिणामों को लेकर भी कुछ बड़े दावे किए थे। इसपर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर अपना अनुमान भी जाहिर किया है।

उसी मीडिया कॉन्क्लेव कार्यक्रम में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है, ‘मैं सोचता हूं कि उन्होंने (राहुल गांधी) चुनाव विश्लेषण का बिजनेस ज्वाइन कर लिया है? मैं इसके बारे में नहीं जानता।’

सीएम सरमा ने कहा, ‘कोई हैरानी नहीं होगी। भारतीय लोग काफी पूर्वानुमान लगाने वाले होते हैं। आश्चर्य चांद या सूरज पर होने दें, भारत में नहीं। उन्होंने (राहुल गांधी) हमेशा भारत के लोगों को कम करके आंका है। भारतीय लोग ज्यादा स्थिर और अधिक पूर्वानुमान लगाने वाले होते हैं….राजनीति में सरप्राइज बिजनेस नहीं होता। ‘Powered By

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लोग पांच वर्षों के लिए सरकार चाहते हैं। भारत के लोग परिपक्व हैं और राजनीतिक रूप से अधिक संवेदनशील हैं; और वे बहुत पहले फैसला ले लेते हैं। इसलिए मैं नहीं समझता कि इसमें कोई आश्चर्य की बात है। ‘
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उन्हें लगता है कि 2024 का लोकसभा चुनाव 2019 से भी बेहतर होगा। वे बोले, ‘पीएम मोदी अब अपने सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हैं……मुझे लगता है कि रिजल्ट (2024 के लोकसभा चुनावों का)2019 से भी बेहतर होगा….लेकिन, हमें अभी नंबर गेम में नहीं शामिल होना चाहिए, क्योंकि लोकसभा चुनावों का मूड अभी शुरू नहीं हुआ है…’

दरअसल, इससे पहले राहुल गांधी ने इसी कार्यक्रम में आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थीं। राहुल ने दावा किया था कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ निश्चित जीत रही है और संभवत: तेलंगाना भी। राजस्थान में ‘बहुत नजदीकी लड़ाई’ है। जबकि, लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने आश्चर्यजनक नतीजे का दावा किया था।

उन्होंने दावा किया था, ‘अभी मैं कहूंगा, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, निश्चित रूप से हम छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं…..राजस्थान में ‘बहुत ही नजदीकी लड़ाई’ है हम समझते हैं कि हम जीतने में कामयाब रहेंगे। ऐसा लग भी रहा है और वैसे बीजेपी भी अंदर ही अंदर यही कह रही है। ‘

पांच राज्यों में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि, लोकसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं। इन चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ 26 विपक्षी दलों का एक गठबंधन इंडिया के नाम से बना है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।

#WATCH | “…PM Modi is at his best now. I think the results (for the 2024 Lok Sabha elections) will be better than 2019. Let us not join the number game now…,” says Assam CM Himanta Biswa Sarma at ‘The Conclave 2023’ in Delhi pic.twitter.com/TWnTChiMwN

— ANI (@ANI) September 24, 2023

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights