उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव को लेकर खूब चर्चा में हैं। कांग्रेस नेता चुनाव-प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच एक नाई के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसके पास जाकर राहुल गांधी ने अपने बाल कटवाए और उसके बाद उसे गिफ्ट भी दिया। अब इस बीच राहुल गांधी पर बना एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो है रावण चालीसा का, जो राहुल गांधी पर बनाई गई है। इसमें शख्स राहुल गांधी पर रावण चालीसा सुना रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। क्लिप को ट्विटर पर @ocjain4 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि राहुल गांधी पर रावण चालीसा सुनकर हंसते हंसते लोट-पोट हो जायेंगे। खुद सुने व अपने चाहने वालो सभी को सुनायें व हर ग्रुप में सेंड करें। कांग्रेसी डंडा उठाकर इन पंडित महोदय को खोज रहे हैं।

क्लिप में एक शख्स इस चालीसा को गाता दिख रहा है। उसने राहुल गांधी पर एक रावण चालीसा तैयार की है, जिसमें वो कहता है कि हे कलयुग के रावण भ्राता, इटली से आई तोहरी माता। भारत में तू पप्पू कहायो, नित दिन अपना रूप दिखायो। तोहरे पास ना बुद्धि अक्ल है, बाप के जैसी ना तोहरी शक्ल है। चमचों को तू मूर्ख बनायो, अपने को राजा कहलायो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights