भारतीय खेलकूद प्राधिकरण एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा राष्ट्रीय जूनियर टैलेंट कैंप का आयोजन हो रहा है। टैलेंट कैंप में मेरठ से 4 खिलाड़ियों को चुना गया है। ज़िला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि भारतीय खेलकूद प्राधिकरण (साई)एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा राष्ट्रीय जूनियर टैलेंट कैंप का आयोजन लखनऊ में 20 जून से 5 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय जूनियर टैलेंट कैंप में मेरठ के 4 खिलाड़ियों को चुना गया है। इसमें 800 मीटर में दीपांशु, 100 मीटर में वैभव, हाई जंप में तमन्ना एवं 100मीटर में चिंकी का नाम शामिल है। यह सभी खिलाड़ी 20 जून से लेकर 5 जुलाई तक अपने-अपने इवेंट से संबंधित विशेषज्ञों से लखनऊ के साई सेन्टर में अपने इवेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे और अपने परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।
सचिव अनु कुमार ने बताया कि आने वाले समय मे इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से ख़िलाडी देश के लिए मैडल लाने की लाइन में शामिल हो जाएंगे। दीपांशु, वैभव व चिंकी कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में गौरव त्यागी और तमन्ना, अनु कुमार से ट्रेनिंग ले रहे हैं। सभी कोच ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।