अयोध्यावासियों को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में बजने वाले घंटे की आवाज जरूर सुनाई देगी। इसके लिए कोई तकनीकी उपाय नहीं बल्कि रामेश्वरम से आए घंटे की गूंज उन तक पहुंचेगी।
प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में 613 किलोग्राम का भव्य घंटा अयोध्या पहुंच चुका है। जब यह घंटा बजेगा तो 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई देगी।
बस इंतजार है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करें और फिर मंदिर में यह घंटा लगाया जाए।
अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जिस कार्यशाला में पत्थरों की तराशी और नक्काशी की जा रही है उसी कार्यशाला में रामेश्वरम से आया भव्य घंटा रखा है।