अयोध्या: अयोध्या में मंगलवार की शाम को राम जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 10 के पास वीडियो बनाते हुए एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 10 के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जब वह बाइक चलाते हुए अपने हेलमेट में कैमरा लगा कर वीडियो बना रहा था।
उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध युवक को मौके पर ही पकड़ लिया जिसकी पहचान छत्तीसगढ़ के निवासी भानू पटेल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी जिस बाइक पर सवार था, उस पर छत्तीसगढ़ नंबर लगा हुआ था। पुलिस के मुताबिक खुफिया एजेंसियां संदिग्ध युवक से राम जन्मभूमि थाने में पूछताछ कर रही हैं।