लखनऊ: भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के एरियल दर्शन के लिये शुरू की गयी हेलीकाप्टर सेवा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के एरियल दर्शन के लिए शुरू की गयी हेलीकॉप्टर सेवा से अब तक लगभग 500 श्रद्धालुओं ने अयोध्या का दर्शन किया। यह सेवा 29 मार्च, से शुरू हुई थी और 12 अप्रैल तक जारी रहेगी। यह सेवा श्रद्धालुओं एवं आगन्तुकों में काफी लोकप्रिय साबित हो रही है।  उन्होंने बताया कि अयोध्या के एरियल दर्शन के लिए पर्यटन विभाग के निर्देशन में उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लि एवं हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि हेरिटेज एविएशन कम्पनी नई दिल्ली द्वारा पूर्व में कुम्भ-2019 के समय प्रयागराज तथा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन तथा मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा का सफल संचालन किया जा चुका है। इस कम्पनी के माध्यम से अयोध्या तथा भगवान श्रीराम से जुड़े हुए स्थलों एवं सरयू के विहंगम द्दश्य को देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर से ज्वायराइड के लिए प्रति पर्यटक 3000 रूपये का किराया निर्धारित किया गया है। पर्यटक इस शुल्क से आठ मिनट तक हवाई दर्शन कर सकते हैं। इस सेवा से निर्माणाधीन भगवान श्रीराम का मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, छोटी छावनी, बड़ी छावनी, लक्ष्मण किला, सुग्रीव किला तथा कारसेवकपुरम आदि स्थलों का दर्शन कराया जाता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights