उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि सैकड़ों साल के इंतजार के बाद आज ही के दिन अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ था और वह दिन मे दूर नहीं जब पूरा देश मंदिर में रामलला विराजमान के दर्शन का लाभ उठा सकेगा। मौर्य ने कहा कि आज के दिन अयोध्या में विवादित ढांचे को ध्वस्त कर रामलाल के मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ था यह हर्षोल्लास का वातावरण यहीं समाप्त नहीं होगा बल्कि अब वह दिन दूर नहीं जब 22 जनवरी 2024 को हर भारतवासी रामलाल के भव्य मंदिर के अंदर भगवान के स्वरूप का दर्शन कर अपने को गौरवांवित महसूस करेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन आज विपक्षी नेताओं का एक गैंग बनकर रह गया है मगर वे 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने में सफल नहीं होंगे। मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ निरंतर उच्च शिखर पर पहुंचता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 2019 में 300 सीटों का आंकड़ा पार किया था जबकि 2024 के आम चुनाव में राजग के खाते में 400 से ज्यादा सीटें होंगी। इससे पहले बुलंदशहर के खुर्जा में आयोजित दो दिवसीय विधानसभा विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में उन्होंने विस्तारकों को संबोधित किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी का गारंटी कार्ड चला, जिससे हमने एक राज्य में अपनी सरकार बचाई, जबकि दो राज्यों में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का काम किया। इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा न लेने और बिना नाम लिए कांग्रेस पर तंज कसने वाले अखिलेश के बयान पर उन्होने कहा ‘‘ अहंकार सिर्फ राहुल ही नहीं बल्कि अखिलेश यादव का भी ख़त्म होना चाहिये।”
उन्होंने कहा कि पूर्व में सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े थे, फिर भी जनता ने इन्हें एक साथ नकारने का काम किया। उन्होने कहा ‘‘ हमने जनता से भ्रष्टाचार मुक्त भारत का जो वादा किया था उसे पूरा किया। कांग्रेस में भ्रष्टाचार पनपा और सपा में अपराध, सपा के कार्यकाल में बिजली आती नहीं थी, और हमारी सरकार में बिजली जाती नहीं है।” मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुशासन, महिला सशक्तिकरण, विकास, गरीब-कल्याण और किसान उत्थान का वादा पूरा किया है।