प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मन्नू कोरी के झांसी में रहने वाले रिश्तेदार को शनिवार की रात दो लोगों ने गोली मार दी थी। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी द्वारा गठित तीन टीमें लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी है, मगर अभी तक सफलता नहीं मिली है। इन बदमाशों के मध्य प्रदेश में छिपे होने के संकेत मिलते ही पुलिस ने दतिया, ग्वालियर व ओरछा के कई सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी पुलिस पहुंच रही है तो सभी के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सूजे खां खिडकी निवासी प्रवीण कोरी पुत्र भगवान दास को शनिवार की रात उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह मोहल्ले के एक बुजुर्ग के पैर छूने को झुके थे। इसी दौरान गोली चली और उनके जबड़े को चीरती हुई पार हो गई। हमलावर वहां से भाग गए और घायल को मेडिकल कॉलिज ले जाया गया। वहां उनका उपचार किया गया। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों व भाजपाइयों ने घटना की जानकारी ली और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी।
घायल प्रवीण की हालत ऑपरेशन के बाद खतरे से बाहर बताई गई है। उन्हें रविवार को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि समय पर उपचार होने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उधर, घायल के पिता भगवान दास की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सूजे खां खिडकी निवासी भरत यादव व बाबा का अटा निवासी शिवा यादव के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए झांसी कोतवाल संजय गुप्ता बताते हैं कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उनकी मौजूदगी के कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।