उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में राज्यमंत्री केपी मलिक के भतीजे क़ी सक्रेप यूनिट में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि बागपत से भी अतिरिक्त गाड़िया बुलानी पड़ी। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बागपत में खेकड़ा क्षेत्र के बाहरी इलाके में 709B राष्ट्रीय राजमार्ग पर गो ग्रीन नाम से निष्पर्योज्य वाहनों को नष्ट करने क़ी इकाई है। आज सुबह फैक्ट्री के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी जिसके चलते कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड क़ी तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी क़ी बागपत से भी अतिरिक्त गाड़ियां बुलानी पड़ी। करीब 3 घंटे क़ी कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका।
गौरतलब है कि यहां वेस्ट सामान स्टोर किया जाता हैं। गनीमत यह रही क़ि सामान में आग लगने के कारण किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। हालांकि आग पर काबू पाने के चलते एक फायर ब्रिगेड कर्मी कि हालात बिगड़ गई। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आपको बता दें कि बीती 21 अक्टूबर को भी गो ग्रीन सक्रेप यूनिट में भयंकर आग लगी थी।