राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज रांची के एटीआई स्थित मतदान केंद्र पर सुबह लगभग 7 बजे कतार में लगकर मतदान किया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर खिंचवाई।
पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि मैंने अपना वोट विकास के लिए किया है। झारखंड की जनता से अपील करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह भी अपने-अपने घरों से बाहर निकले और लोकतंत्र के लिए मतदान करें।
बता दें कि झारखंड लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 4 सीटों पर मतदान जारी है। आज राज्य की जिन 4 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें धनबाद, रांची, जमशेदपुर और गिरिडीह शामिल हैं। इन सीटों पर मतदाता 93 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।