लोकसभा चुनाव से पहले राजपूत समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टिकट न मिलने से नाराज समाज के लोगों ने भाजपा को हराने वाले को वोट देने की बात कही। सहारनपुर के नानौत में आयोजित महापंचायत में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की। लोगों ने राजनीति में समाज को उचित प्रतिनिधत्व न मिलने और क्षत्रिय इतिहास से छेड़छाड़ करने पर आक्रोश जताते हुए राजनीतिक दलों के प्रति नाराजगी जताई। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने समाज का निर्णय सुनाते हुए कहाकि समाज राजनीति में भागीदारी को लेकर संतुष्ट नहीं है। समाज को टिकट वितरण में भी उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। हजारों की भीड़ ने भी हाथ उठाकर उनकी बात का समर्थन किया।
महाकुंभ में दूरदराज से आए लोगों ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा बलिदान करता रहा है, लेकिन समाज को सिर्फ मायूसी मिली है। समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा के खिलाफ नाराजतगी जताते हुए कहा, क्षत्रिय समाज पूरी तरह भाजपा को हराने के लिए एकजुट है। समाज के लोगों का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने राजपूत समाज की उपेक्षा की है। भाजपा राजपूज समाज की लगातार अनदेखी कर रही है, आगे इसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
संयोजक डा. विक्रम सिंह पुंडीर, समिति अध्यक्ष ठाकुर रामभूल सिंह आदि ने समाज में फैली कुरीतियों, बढ़ती नशाखोरी, दहेजप्रथा आदि पर अंकुश लगाने का आह्वान किया। अध्यक्षता जिला राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर रामभूल सिंह, संचालन अनिवेश राणा, ललित राणा, प्रीतम राणा ने किया। पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर, पूर्व विधायक ठाकुर विरेंद्र सिंह, ललित राणा, यश प्रताप राणा, दीपक सोम, महेंद्र सिंह, आशू तोमर, विनोद राणा, नरपत सिंह राणा, गुरमीत सिंह, दीपक राणा थंबड, संदीप सिंह, रोमी राणा, नेत्रपाल सिंह चौहान, कान्हा राणा, संजू राणा, मोंटू राणा, तेजबीर चौहान रहे।
कार्यक्रम में मंच पर कुछ सियासी दलों के लोगों ने भी पहुंचना चाहा, इसको लेकर समाज के लोगों ने अपत्ति की। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि यह समाज की आक्रोश सभा है, इसमें किसी राजनीतिक दल का इसमें हस्तक्षेप नहीं है।