रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के राजौरी का दौरा करेंगे। शुक्रवार 5 मई को सुरक्षाबलों और आंतकियों से राजौरी के कंडी इलाके में हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी। राजौरी में शुक्रवार को आतंकियों और भारतीय जवानों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि अभी एनकाउंटर चल ही रहा है सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ 24 घंटे से जारी है। बताया गया कि राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार सुबह 7.30 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है। यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है। आपत्तिजनक सामग्री और एक AK-47 राइफल बरामद हुई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने जब इलाके की घेराबंदी की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिनमें अनेक आतंकवादी मारे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, मैं आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में शहीद होने वाले सेना के वीर जवानों के परिवार के प्रति अपनी दिली संवेदना प्रकट करता हूं। हम सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद के खतरे से लड़ने और उसे हराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बयान में कहा गया है, उप राज्यपाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।