हरदोई। हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि “अगर अखिलेश यादव अपराधियों और माफियाओं के साथ इलू इलू करते रहे तो आने वाले चुनाव में जनता उनको दौड़ा दौड़ा कर मारेगी। समाजवादी पार्टी के लोग वोट भी नहीं मांग पाएंगे।”
मंत्री जेपीएस राठौर ने अतीक का नाम लिए बिना कहा कि माफिया अब प्रदेश की सीमा से बाहर रहना पसंद करते हैं क्योंकि उनको पता है कि प्रदेश की सीमा के बाहर ही वे सुरक्षित हैं। अगर किसी भी तरह वह यूपी में आ गए तो यूपी की कानून व्यवस्था और यहां की जनता उनके पापों की सजा किसी न किसी तरीके से देगी।
हरदोई में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री जेपीएस ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से आए हैं, तब से एक भी दंगा नहीं हुआ। इसके आगे मंत्री राठौर कहते हैं कि “मैं पूछना चाहता हूं अगर किसी अपराधी और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है या उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाता है तो विपक्ष के लोगों के पेट में दर्द क्यों होने लगता है?” ऐसी सहानुभूति माफियाओं के प्रति क्यों हो रही है?