यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को 50 हजार इनामी गैंगस्टर को गोण्डा के कोतवाली देहात क्षेत्र के खोरहंसा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर का नाम रत्नेश पाण्डेय उर्फ बब्लू। यूपी एसटीएफ को रत्नेश की लंबे समय से तलाश थी।
इसी बीच यूपी एसटीएफ को खबर मिली कि रत्नेश गोण्डा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र खोरहसा बाजार आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ यूपी एसटीएफ सक्रिय हो गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने रत्नेश को धर दबोचा। रत्नेश पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप सहित 13 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

थाना परसपुर क्षेत्र के सुसुंडा गांव निवासी रत्नेश पांडेय उर्फ बब्लू के खिलाफ कोतवाली देहात में किशोरी के संग सामूहिक दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था। तभी से वह फरार चल रहा था। देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। जिले की पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के कामयाबी न मिलने पर मामला एसटीएम को सौंपा गया था।

 

रविवार की देर शाम एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी एसपी डीके शाही की टीम के निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अतुल चर्तुवेदी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज पांडेय, राजकुमार सिंह, सुशील सिंह, राम निवासी शुक्ला, राजीव कुमार, अमित त्रिपाठी, अमर श्रीवास्तव ने खोरहंसा बाजार में छापा मारा। एसटीएफ ने आरोपी रत्नेश को गिरफ्तार कर लिया।

साल 2002 में गैंगस्टर रत्नेश पांडे ने साथियों के साथ मिलकर गोली और बम मारकर जनार्दन मिश्रा की हत्या कर दी थी। इस मामले कोर्ट रत्नेश को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। यही नहीं साल 2004 में रत्नेश ने सुपारी लेकर की रामेश्वर मिश्रा की हत्या थी तो 2017 में परसपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद में भी हत्या कर चुका है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights