बुलंशहर। केरल में अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख सैफी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उत्तर प्रदेशकी ATS ने आरोपी को बुलंशहर के स्याना से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने प्लास्टिक की बोतल में लाए गए कैमिकल को छिड़क कर आग लगा दी। जिसमें 3 लोगों की जलकर मौत हो गई थी और 8 बुरी तरह से झुलस गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शाहरूख सैफी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में कार-पेंटर का काम करता था। यूपी एटीएस ने 3 अप्रैल को उसे काम करने के बहाने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। शाहरूख के परिजनों को इस बात का बिल्कुल भी नहीं पता कि वह केरल कैसे पहुंचा। केरल पुलिस ने इस वारदात के पीछे आतंकी साजिश होने की आशंका व्यक्त की है। माना जा रहा है कि शाहरूख का हमला गोधरा ट्रैन नरसंहार दोहराने जैसा था।
आपको बता दें कि रविवार की रात अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में एक संदिग्ध ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रुप से झुल स गए थे। आग लगने के बाद जब लोगों ने ट्रेन रुकवाई तो आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। केरल पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी करके उसके नोएडा कनेक्शन के बारे में जानकारी दी। केरल पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान नोएडा के शाहरुख सैफ के रूप में हुई और वह कोझिकोड में मजदूर के रूप में काम करता था। अब उत्तर प्रदेश की ATS ने आरोपी शाहरुख सैफी को बुलंशहर के स्याना से गिरफ्तार किया है।