यूपी में माफियाओं और अपराधियों पर जल्द ही और बड़ी शामत आने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 400 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई माफिया या आपराधिक छवि का शख्स चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।