उत्तर प्रदेश में अब सर्दी बढ़ने के साथ एक बार फिर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ था, लेकिन दीपावली पर चले पटाखों की वजह से फिर प्रदूषण बढ़ गया और हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। नोएडा-गाजियाबाद में तो स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। अब धीरे-धीरे सर्दी भी बढ़ रही है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई इलाकों में मौसम एक बार फिर बदल गया है। इन इलाकों में सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। ग्रेटर नोएडा की हवा बेहद खराब स्थिति में बनी हुई हैं, यहां के नॉलेज पार्क 3 इलाके में हवा का एक्यूआई आज 313 पर हैं, लेकिन गाजियाबाद के लोनी इलाके की हवा अब भी सबसे ज्यादा प्रदूषित है। गाजियाबाद के लोनी में हवा का एक्यूआई लेवल 390 तक दर्ज किया है जो गंभीर स्थिति के काफी करीब है। इनके अलावा बागपत और मेरठ की हवा में काफी खराब है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले 22 नवंबर तक प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल, प्रदेश के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली। नोएडा स्मॉग की चादर से लिपटा हुआ है। यहां आज शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स में कल के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी हुई है और ये 362 से बढ़कर 367 तक पहुंच गया है। वहीं, राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में भी प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।