अमरोहा से दिल्ली के निर्भया कांड जैसा एक मामला सामने आया है। आरोप है कि कार में लिफ्ट देकर आरोपी ने गन प्वाइंट पर युवती से रेप किया। किसी तरह पीड़िता उसके चंगुल से छूटकर बिना कपड़ों के भागते हुए दूसरे गांव पहुंची, जहां उसे लोगों ने पहनने को कपड़े दिए। यह मामला मंडी धनौरा थाना इलाके की है।
दरअसल, रविवार की शाम एक युवती अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने दूसरे गांव गई थी। रात करीब 10 बजे वह वहां से वापस लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में पड़ोसी गांव शहबाजपुर के कृष्णा उर्फ छोटे ने कार रोकी और युवती को लिफ्ट दी। इसके साथ ही, कहा कि वो उसे गांव तक छोड़ देगा। कार में आरोपी कृष्णा का उसका दोस्त भी बैठा था। यह देखकर पीड़िता कार में बैठ गई।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका गांव शहबाजपुर आते ही वह खुद भी कार से उतरा और मुझे पैदल साथ चलने को कहा। मेरे उतरते ही आरोपी का दोस्त कार लेकर चला गया। इसके बाद आरोपी ने मुझे पकड़ लिया और तमंचे के बल पर मुझे खंडहर मकान में ले गया और जबरदस्ती की।

पीड़िता के मुताबिक, किसी तरह उसने खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और बिना कपड़ों के भागते हुए 500 मीटर दूर दूसरे गांव जा पहुंची। दूसरे गांव में खेतों के बीच बने एक घर में युवती जा छुपी। उन लोगों ने कपड़े दिए और युवती ने अपनी आपबीती बताई। इस बात की सूचना घरवालों के साथ-साथ पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को अपने साथ थाने ले गई। इसके साथ ही युवती के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights