प्रदेश में नौकरी के लिए आयोजित परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले लगातार सामने आए थे, अब कुछ ऐसा ही यूपी बोर्ड की परीक्षा में सामने आया है। दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान गणित का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सामने आई है। ब्लॉक जैथरा स्थित चौधरी बीएल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से यह प्रश्नपत्र व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 

आपको बता दें कि बीते शनिवार की सुबह  8:30 बजे हाईस्कूल गणित की परीक्षा शुरू थी। परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे बाद, 9:30 बजे, परीक्षा केंद्र की व्यवस्थापक अंजू यादव ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए परीक्षा ग्रुप पर गणित का प्रश्नपत्र साझा कर दिया। यह प्रश्नपत्र लगभग 10 से 15 मिनट तक ग्रुप में उपलब्ध रहा, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिए।

UP Board Exam Paper Leak
स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ. बृजेश कुमार ने इस मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र को तत्काल हटाया जाए और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत सिंह ने इसकी जानकारी यूपी बोर्ड को दी और परीक्षा में हुई इस गड़बड़ी की विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई

एफआईआर दर्ज, जांच के आदेश
प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में जैथरा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिस मोबाइल से पेपर वायरल हुआ था, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पेपर लीक की योजना पहले से बनाई गई थी या यह गलती से हुआ था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights